होशंगाबाद यहां पिछले पांच साल से नहीं हुआ झंडावंदन
रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – होशंगाबाद जिले का एक ऐसा गांव जहां पिछले पांच साल से नहीं हुआ झंडा वंदन , ग्राम पंचायत में लोगो ने इस बार काफी हंगामा किया …
होशंगाबाद पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया । पर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम लोधड़ी एक ऐसा गाँव है जहाँ ग्राम पंचायत में पिछले 5 वर्षों से झंडावंदन ही नहीं किया गया । ये हम नहीं कह रहे है ये कहना है ग्राम लोधड़ी के ग्रामीणों का । इसे पंचायत पंचायत सचिव की लापरवाही कहें या फिर अधिकारियो की ढर्राशाही आज तक ना तो किसी का ध्यान गया ना ही कभी कोई कार्रवाई की गई। एक और जहां पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है पर यहाँ के ग्रामीण आज भी पंचायत भवन में झंदावंदन देखने को तरस रहे है। शनिवार दोपहर ग्रामीणों की सूचना पर जब हम ग्राम लोधड़ी पहुंचे तो देखा की पंचायत भवन में ताला लटका हुआ था। वही सभी ग्रामीण पंचायत भवन के सामने बैठे हुए थे जब उनसे पुछा तो उन्होंने बताया की पंचायत भवन में पिछले 5 वर्षों से ध्वजारोहण किया ही नहीं गया। ग्रामीणों के द्वारा कई बार बोला गया पर ग्राम सरपंच और सचिव द्वारा बोल दिया जाता है की शासकीय स्कूल में झंडावंदन कर दिया गया है। जबकि जिला कलेक्टर के आदेश है की सभी शासकीय कार्यालय में कार्यालय प्रमुख के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा । परन्तु यहाँ केअधिकारी कर्मचारियों को कलेक्टर के आदेश से कोई सरोकार नहीं है। अब देखना है की मामला अधिकारियो के संज्ञान में आने के बाद ग्राम पंचायत के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाती है या नहीं ।