विजय श्रीवास्तव दमोह … जिला अस्पताल में हंगामा डाक्टरों से मारपीट
मृतक के परिजनों ने जमकर किया हंगामा
दमोह के जिला चिकित्सालय में आज मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। बताया जा रहा है कि शोभा नगर निवासी विक्की वाल्मीक ने देर शाम कोई जहरीला वस्तु खा लिया था विक्की के परिजन जब उसे जिला चिकत्सालय लाये जंहा डाक्टरों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया। मृतक विक्की के परिजनों ने अस्पताल के डाक्टर पर देरी से आने का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा मचा दिया। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस के साथ सीएसपी आलोक कुमार शर्मा, टीआई आरके गौतम जिला अस्पताल पहुंचे। वही परिजन मृतक को मिशन अस्पताल ले गए। वहा भी उसको मृत घोषित कर दिए जाने पर वापस जिला अस्पताल लेकर आ गए। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर नारेबाजी करते हुए अंबेडकर चौक पर आधे घंटे से अधिक तक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन और हंगामा से मैन रोड पर अफरा तफरी मच गई । गुस्साए लोगों का कहना था डाक्टर के इलाज में देरी की वजह से युवक की जान गई है। घटना की जानकारी लगने पर एएसपी बिक्रम कुशवाहा और एडीएम रविंद्र चोकसे ने अंबेडकर चौक पहुंचकर मृतक के परिजनों से चर्चा की तथा उनको घटना की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही आक्रोशित लोगों की भीड़ सड़क से हटने को तैयार हुई। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर के साथ गाली गलौच अभद्रता मारपीट की जानकारी लगने पर डॉक्टरों ने भी काम बंद करते हुए हड़ताल पर चले गए। जिससे अस्पताल में भी अफरा तफरी भरे हालात निर्मित होते देर नहीं लगी। बाद में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा डॉक्टरों से चर्चा करते हुए सुरक्षा की गारंटी दी गई। जिसके बाद डॉक्टर इमरजेंसी सेवा पर काम करने को तैयार हुए।