दहेज के लिए पति ससुर सास ने बहु को ज़िंदा जलाया
मनीष सोनी राजगढ़ ब्यूरो – दहेज के लिए विवाहिता की हत्या ,फिर गाँव के बाहर जंगल में जला दी लाश , मृतक महिला का पति ,सास,ससुर गिरफ्तार …
राजगढ़ में दहेज के लालची पति ने अपने परिजनों की मदद से अपनी ही पत्नी का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी । घटना के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए महिला के शव को गाँव के बाहर जंगल मे लेजाकर उसे जला दिया । मृतक महिला के पिता की शिकायत पर भोजपुर पुलिस ने मौके पर पहुच कर ,जली हुई चिता से हड्डियां बरामत कर ,जांच के बाद मृतक महिला काली बाई के आरोपी उसके पति बिरम तंवर,सास ग्यारसी बाईओर ससुर कंवर लाल तंवर को हिरासत में ले लिया है ।
दिल को दहला देने वाली घटना 6 फरवरी की है । भोजपुर थानांतर्गत बारोल का पुरा गांव में एक विवाहिता काली बाई की उसी के पति व सास ससुर ने गला दबाकर हत्या कर दी ओर हत्या के साक्ष्य छिपाने के लिए ससुराल के परिजन महिला के शव को बोरे में भरकर गांव के बाहर ले जाकर आग लगा दी । जब यह मामला ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा तो न सिर्फ खिलचीपुर बल्कि कालीपीठ और राजगढ़ की पुलिस भी गांव पहुंच गई । जहां पहुंचने के बाद देखा तो मृतिका कालीबाई पति बीरम सिंह उम्र 22 वर्ष का शव पूरी तरह से जला हुआ पड़ा था । वहीं मृतिका के ससुराल वाले सभी लोग घर से फरार हो चुके थे । गाँव के बाहर जली चिता में पानी डाल कर पुलिस ने अस्तियों (हड्डियों) को जप्त कर पोस्ट मार्डम के लिए भिजवाया । पुलिस ने जांच के आधार पर मृतक काली बाई के पति बिरम तंवर, ससुर कवर लाल तंवर, ओर उसकी सास ग्यारसी बाई को पुलिस ने अपनी बहू काली बाई की हत्या करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया है ।
तीन साल पहले हुई थी शादी – राजगढ़ जिले के खुदिया बे गाँव की रहने वाली काली बाई की शादी तीन साल पहले समीप के गाँव बारोल का पूरा गांव मे बिरम सिंह तंवर से हुई थी । शादी के बाद मृतिका काली बाई को 1 बेटा भी है ,लेकिन मृतिका के परिजनों की माने तो काली बाई के ससुराल वाले काली बाई का पति बिरम तंवर, ससुर कवर लाल तंवर ओर उसकी सास ग्यारसी बाई आये दिन उसके साथमार पीट करते थे ।
राजगढ़ पुलिस अधिकच्छक ने बताया कि मृतिका के पिता ने शिकायत की थी जिसके बाद हमने मामले की जाँच की तो शिकायत सही पाई गई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है हत्या सहित दहेज प्रताड़ना की धाराओं में केस रजिस्टर्ड किया है ।
प्रदीप शर्मा पुलिस अधिकच्छक राजगढ़