आशीष रावत….मप्र की पूर्व मुख्य मंत्री उमा भारती अल्प प्रवास पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने नर्मदापुरम जिले के पिपरिया पहुंची । पिपरिया में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया के सवालों का बेबाकी से जबाब दिया…..
पिपरिया मप्र की पूर्व मुख्य मंत्री उमा भारती अल्प प्रवास पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने नर्मदापुरम जिले के पिपरिया पहुंची । पिपरिया में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया के सवालों का बेबाकी से जबाब दिया । उमा भारती ने कुछ दिन पूर्व लोधी समाज के एक कार्यक्रम में दिए अपने भाषण पर सफाई देते हुए कहा कि मेंने ऐसा कुछ नहीं कहा पहले मेरे द्वारा किये गए ट्वीट और कार्यक्रम में दिए गए भाषण को सुनिए ।
भोपाल संसद प्रज्ञा ठाकुर के बिबादित बयान पर उमा भारती ने कहा की संसार में शस्त्र वर्जित नहीं , शस्त्रों के तो लाइंसेंस भी मिलते है । लेकिन हिंसा वर्जित है । दया , करुणा , छमा , परोपकार यही धर्म के अंग है ।
वहीँ 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर जब उमा भारती से पूछा गया तो उमा भारती ने कहा कि कुछ बातों में अपनी भूमिका मै खुद तय करती हूँ । जैसे राम मंदिर ,घुशपेठ के खिलाफ ,तिरंगा यात्रा ,वहीँ मेरी राजनैतिक भूमिका पार्टी तय करती है । 2023 का चुनाव मध्यप्रदेश में आम जनता के चेहरे पर लड़ा जायेगा । मप्र में 2023 में भाजपा को सरकार बनने जा रही है कांग्रेस को बीस सीट मिल जाएं वो ही गनीमत है ।