राहुल शर्मा उज्जैन ब्यूरो – मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे हैं। सीएम कमलनाथ ने महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की । इसके बाद वे महाकाल की शाही सवारी में भी शामिल हुए। इस दौरान कमलनाथ के साथ मंत्री पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी मौजूद रहे …
मुख्यमंत्री कमलनाथ आज महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे । वो यहां भाद्र महीने के पहले सोमवार को महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने आए। सीएम ने कहा मध्य प्रदेश की पहचान महाकाल से है। [rev_slider alias=”small_ad”] देश का ये एक महान स्थान है। इस तीर्थ स्थान के सौंदर्यीकरण के लिए 300 करोड़ की योजना बनायी गयी है । ताकि यहां का व्यवस्थित विकास हो सके। मुझे पब्लिसिटी की चिंता नहीं है. बिना प्रचार के मैं महाकाल मंदिर और उज्जैन के विकास के लिए ये काम करना चाहता हूं. ताकि लोग यहां सिर्फ दर्शन के लिए नहीं आएं, बल्कि यहां रुकें और घूमें-फिरें. इसलिए उज्जैन में पर्यटन और की सुविधाएं भी बढ़ायी जाएंगी। इसका लाभ रोज़गार के रूप में यहां के लोगों को मिलेगा। सीएम कमलनाथ के दौरे को देखते हुए उज्जैन में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। महाकाल मंदिर में भी पुलिस का कड़ा पहरा बैठाया गया था। पूरा शहर कमलनाथ के पोस्टर से पाट दिया गया । जगह जगह स्वागत मंच बनाए गए । मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलिकॉप्टर से देवास रोड पर बने हेलीपैड पर उतरे । उन्हें रिसीव करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। वहां से सीएम काफिले के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे यहां पूजा के बाद मंदिर समिति सदस्यों से व्यवस्था के बारे में चर्चा की ।
मध्य प्रदेश की पहचान बाबा महाकाल से : सीएम कमलनाथ
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE जरूर कीजिए , और अधिक खबरों के लिए पढते रहिये rajdhani 24×7 , VIDEO NEWS के लिए विजिट करे हमारे यू ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करे…
Thanks for reading Rajdhani 24×7 news …
[rev_slider alias=”home-adv”]