बनखेड़ी छेत्र से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त

शिव प्रसाद शर्मा बनखेडी ब्यूरो – बनखेड़ी में आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बड़ी मात्रा में अवैध महुआ लाहन हाथ भट्टी बरामद हुए है …

होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी छेत्र के ग्रामीण इलाकों से भरी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई है । अवैध शराब के निर्माण,संग्रह,विक्रय एवम् अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग पिपरिया और थाना बनखेड़ी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी होशंगाबाद और एसडीओपी पिपरिया के मार्गदर्शन में आज बनखेड़ी के विभिन्न ग्रामीण में दबिश दी गई और ग्रामीण क्षेत्र के खेत खलिहानों में तलाशी ली गई । उक्त कार्यवाही जूनापानी टोला, कामती, जुन्हैटा, हर्राढाना,और वाचावानी में की गई जिसमें आबकारी अधिनियम अन्तर्गत 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए । धारा 34 के तहत हेमा मंगल ठाकुर, सन्नो बाई श्रीराम रज्जड़,गुड्डी बाई गुलकज, बसोड़ी लाल विश्राम कुमरे,राकेश सुखराम ठाकुर,शैलेन्द्र बट्टू ठाकुर, मंगनी बाई मानसिंह ठाकुर को मौके से गिरफ्तार किया गया । पूरी कार्यवाही में 300 किग्रा महुआ लाहन और 45 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई ।जिसका अनुमानित मूल्य 21,750/- रूपए है । ओरदल में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार , सहायक उपनिरीक्षक अयोध्या प्रसाद वर्मा, मुख्य आरक्षक सुंदर सिंह , मुख्य आरक्षक रामगोपाल , आरक्षक कैलाश अखंडे आरक्षक उदल तथा स्टाफ उपस्थित रहा ।

बनखेड़ी छेत्र के कई गावों में अवैध शराब बनाने की सामग्री आज चेकिंग के दौरान जप्त की है । आबकारी अधिनयम की धारा 34 के तहत 10 प्रकरण बनाये गए है । भारी मात्रा में महुआ लाहन हाथ भट्टी की मिले हैं । जप्त की गई सामग्री की कीमत करीब 21 , 750 रुपया है ।
नीलेश पवार आबकारी अधिकारी पिपरिया ।