ग्वालियर जबलपुर बैतूल में करोड़ो के अवैध कब्जे हटाए गए
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र में भूमाफियाओं के खिलाफ प्रदेश भर में सख्ती का दौर जारी है । बैतूल जबलपुर ग्वालियर में प्रशासन ने करोड़ो की भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई …
जबलपुर – 50 लाख की भूमि मुक्त कराई –
जबलपुर में भू माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही से आज हड़कंप मचा रहा । शहर के राजस्व, पुलिस और नगर निगम ने आज सुबह रांझी तहसील के ग्राम मोहनिया में मोनू उर्फ़ अनिल सोनकर द्वारा शासकीय भूमि पर बनाया जा रहा था मकान को ध्वस्त कर दिया । 2400 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था । तहसीलदार रांझी ने बताया कि क़ब्ज़ा मुक्त कराई गई भूमि की कीमत करीब 50 लाख रुपये है । प्रशासन के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर है मोनू उर्फ अनिल सोनकर जिस पर विभिन्न थानों में 10 प्रकरण दर्ज हैं ।
ग्वालियर में अवैध कालोनी पर चला बुलडोजर –
ग्वालियर के मुरार गांव के नजदीक 24 बीघा जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने आज कार्यवाही की है । टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग की बिना के हो रहे निर्माण पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त किया गया ।
बैतूल में 60 लाख की भूमि मुक्त कराई –
बैतूल में भू माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही सामने आई है । प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हटाया अतिक्रमण । 3 हजार स्क्वेयर फिट सरकारी जमीन पर कब्जा था जमीन की बाजारू कीमत 60 लाख रु है ।