जबलपुर में करोड़ों अवैध रेस्टारेंट को किया जमींदोज़ …
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – संस्कारधानी में अब माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया , शहर के एक अवैध रेस्टारेंट को जमींदोज़ कर दिया गया …
जबलपुर मप्र शासन द्वारा मध्य प्रदेश में भू-माफियाओं / चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं । इसी के तहत जबलपुर संभाग के कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चैहान के मार्गदर्शन पर जबलपुर जिले में भी जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही हेतु जिले में टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान ए.डी.एम. श्री संदीप जी.आर (भा.प्र.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शवेश सिंह बघेल, नगर निगम अपर आयुक्तरोहित कौशल, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक गढा रोहित काशवानी (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेष गौर, नगर पुलिस अधीक्षक रॉझी कौशल सिंह, एस.डी.एम. श्री आशीष पाण्डे, नम: शिवाय अरजरिया सहित थाना प्रभारी कोतवाली , ओमती, रॉझी, गोरखपुर, बेलबाग, सिविल लाइन, मदन महल, खमरिया, आधारताल, चरगवॉ, पाटन, थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ तथा नगर निगम के संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर, मौजूद थे ।