दमोह में किसानों ने अध्यादेश के खिलाफ खेत में जलाये सरकार के पुतले

विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो – दमोह में किसानों ने केंद्र सरक़ार के कृषि अध्यादेश और खराब फसलों के मुआवजे के न मिलने के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया है , किसानों ने अपने खेतों में केंद्र सरकार के पुतले जलाये और विरोध किया …

दमोह केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नये किसान बिलों एवं प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी सोयाबीन, उड़द आदि की फसल बर्बाद का सर्वे ना कराने व मुआवजा ना देने पर विरोध जताते हुए जिला किसान कांग्रेस के बैनर तले दमोह में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें किसानों ने अपनी सहभागिता निभाई। जिला किसान कांग्रेस के बैनर तले किसानों ने अपने अपने खेतों में केंद्र व राज्य सरकार के पुतले बनाकर आग के हवाले किए, पूरे दमोह जिले में इस तरह का प्रदर्शन किया गया और यह प्रदर्शन किसानों ने अपने अपने खेतों में किया साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए, किसानों एवं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि सरकार अभी तक बर्बाद फसलों का सर्वे नहीं करवा पाई है और ना ही मुआवजे का ऐलान किया है साथ ही किसानों के लिए ऐसे बिलों को लाया गया है जिससे किसान बंधुआ मजदूर बनकर रह जायेगा इसलिए ऐसा विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस नितिन मिश्रा, जिलाध्यक्ष सेवादल वीरेन्द्र ठाकुर, उमाशंकर चौबे सहित कांग्रेस के सभी घटकों के पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।