आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – शिक्छा के मंदिर में आज एक शिक्छक ने मंदिर को कलंकित कर दिया , वेवजह ही एक छात्र की स्कूल में संस्कृत के शिक्छक ने चपल्लों से पिटाई कर दी , मामले ने जब टूल पकड़ा तो जिलाधीश को शिक्छक को निलंबित करने के आदेश देने पड़े …
पिपरिया शहर के उत्कृष्ट विधालय में आज जमकर हंगामा हुआ। संस्कृत के शिक्छक आज दसवीं कक्छा की क्लास ले रहे थे अचानक मास्टर जी को क्या हुआ कि एक छात्र चपल्लों से पीटने लगे । छात्र का कोई कसूर नहीं रहा फिर भी मास्टर जी ने जमकर छात्र की चपल्लों से पिटाई कर दी। इस पिटाई से सदमे में आये छात्र बेहोशी की हालत में आकर गिर गया। आनन फानन में स्कूल स्टाफ छात्र को शासकीय चिकत्सालय लाये जहाँ छात्र को उपचार दिया गया। जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो जिला शिक्छाधिकारी ने शासकीय अस्पताल पहुंच कर छात्र के हाल चल जाना। इस घटना की जानकारी जिले के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह तक पहुंचने पर कलेक्टर ने शिक्छक वरिष्ट अध्यापक नीलेश सोनी निलंबित करने के आदेश जिला शिक्छा अधिकारी को दे दिए। शहर के शासकीय उत्कृष्ट विधालय में अगर पढ़ने वाले बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार होगा तो प्राइवेट स्कुलों में क्या हाल होंगे इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है ।