छत्तीसगढ़ में बढ़े अपराध धरमलाल कौशिक
टी जैन रायपुर ब्यूरो – छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्छ धरमलाल कौशिक ने राज्य में बढ़ते अपराधों पर विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरा …
रायपुर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में प्रदेश में बढ़ते अपराध के मुद्दे को उठाया । प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बदतर है। कलेक्टर के घर में चोरी हो रही है,बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं। वर्ष 2018 और 2019 में अपहरण और बलात्कार में बढ़ोत्तरी हुई है । राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा अपराध बढ़ रहे हैं । नेता प्रतिपक्ष ने कहा आत्महत्या के मामलों में वृद्धि हुई है। आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। प्रदेश में जहां अपराधियों के हौसले बूलंद हुए हैं,वहीं पुलिस का मनोबल लगातार गिर रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में उन्होंने कहा कि आपने अपनी सरकार में केवल योजनाओं का नाम परिवर्तन किया है। एम्बुलेंस का उदाहरण देते हुए बताया कि गर्भवती महिला की रायपुर लाते समय मौत हुई। धमतरी में ऑटो में महिला ने बच्चे को जन्म दिया । छिंदगढ़ में भी ऐसा हुआ । प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धरमलाल कौशिक ने सवाल किये आखिर क्या हो रहा है छत्तीसगढ़ में।