संजय दुबे – शिक्छा विभाग की नजरों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ नही शिवराज हैं , शिक्छा विभाग की लापरवाही हुई उजागर …
होशंगाबाद मध्यप्रदेश मे भले ही अब शिवराज सरकार नही रही पर प्रदेश के बच्चो को शिक्छा विभाग बतौर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पढ़ा रहा है । मुख्यमंत्री कमल नाथ के बनने के बाद प्रदेश की काँग्रेस सरकार ने पुर्व की शिवराज सरकार के नामो के शिलालेखों से लेकर प्रदेश मे संचालित विभिन योजनाओं के दस्तावेजो से नाम हटवा दिए । वहीं शिक्छा विभाग अपने दस्तावेजो मे शिवराज सिंह चौहान को ही मुख्य मंत्री बता रहा है। होशंगाबाद जिले के शासकीय स्कूलो मे शासन द्वारा निशुल्क बांटी गई पुस्तको मे मुख्य मंत्री कमल नाथ का जिक्र तक नही ओर न ही शिक्छा मंत्री का कोई संदेश है । हा इन पुस्तकों में शिवराज सिंह चौहान का बतौर मुख्य मंत्री का संदेश जरूर दिखा । कक्छा एक से लेकर 12 वी तक की पुस्तकों में ये सन्देश मिल जाएगा । जब इस मामले को लेकर शिक्छा विभाग के आला अधिकारियों से पूछा तो उनका कहना है कि हमने सभी पुस्तको से पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह के सन्देश को हटवा लिए है । हैरत की बात तो ये है कि इन पुस्तकों को लेकर सफाई में ये भी कहा जा रहा है कि इनमें कुछ पुस्तके पिछले सत्र की हैं जिन्हें स्कूली बच्चो को वितरित की गई हैं । पिछले सत्र की पुस्तकों में मुख्य मंत्री के रूप में शिवराज सिंह के नाम का संदेश है जिसे हटाया जाना था पर हटाया नही गया । क्या ये विभाग की लापरवाही है या जानबूझकर इस तरह की गलती की गई ।