जबलपुर बच्चे की हत्या – फिरौती मिलने के बाद पहचानने के चलते ली जान ….
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर के एक बड़े व्यापारी के 13 साल के बेटे के अपहरण में तीन दिन बाद बच्चे का शव नहर से पुलिस ने बरामद किया है , फिरौती में आठ लाख मिलने के बाद पहचानने के चलते बच्चे को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया …
जबलपुर के एक बड़े व्यापारी के 13 साल के बेटे आदित्य लाम्बा का अपहरण तीन दिन पहले हो गया था । अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में दो करोड़ की मांग की थी । परिजनों ने डर में अपहरणकर्ताओं को आठ लाख दे भी दिए थे । पर आज आदित्य का शव नहर से पुलिस ने बरामद किया है ।
जबलपुर के एक बड़े व्यापारी के बेटे की हत्या से पुलिस और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह चिन्ह लग गए हैं । जबलपुर पुलिस अपहरण के तीन दिन में बच्चे का सुराग नहीं लगा पाई अन्तः आज बच्चे का शव जरूर मिल गया । शहर में आये दिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । संस्कारधानी में एक ऑटो चालक की तालिबानी अंदाज में बेरहमी से पिटाई फिर एक व्यापारी के बच्चे का अपहरण फिरौती में दो करोड़ मांगने की बात सामने आना तीन दिन में बच्चे को सही सलामत ढूंढ़ने में नाकामयाब पुलिस अब अपराधियों को पकड़ कर जुलुस निकाल रही है । संस्कारधानी की फिजाओं में आज इस बच्चे की आखिरी सिसकियाँ गूंजते हुए ये कह रही हैं हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ।
पुलिस को मिले अपहरण हत्या करने वाले आरोपी
जबलपुर पुलिस ने अपह्रत बच्चे के शव मिलने के बाद अन्तः इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ लिया है । अपराधियों ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले आदित्य का अपहरण शाम को किया था जब वो घर से बाहर था । बच्चे के अपहरण के बाद फिरौती में उन्हें आठ लाख रुपया मिल भी गए थे पर आदित्य ने मोनू को पहचान लिया था जिसके चलते उन्होंने आदित्य की हत्या कर दी । पुलिस ने इन तीन आरोपियों पर अपहरण हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है । पुलिस ने इन आरोपियों का अधारताल से पैदल जुलुस भी निकाला और नारे लगवाए अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है ।
सीएम शिवराज की दो टूक
मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के आदित्य की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अपराधी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो उसे हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा होगी ।