विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो…जबलपुर के पास सिहोरा में आज अलसुबह एक कार और बस की टक्कर में कर्नाटक के 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए…..
जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है । प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रही तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंच गई, जहां उसकी टक्कर जबलपुर से कटनी जा रही एक बस से हो गई । हादसा सुबह लगभग साढ़े 4 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है । घायलों को पहले सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ।
हादसे में मारे गए सभी लोग कर्नाटक के गोकक के रहने वाले बताए गए है, वाहन भी कर्नाटक का ही है । मृतकों के नाम विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू हैं । दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है । हादसे में घायल हुए लोगों के नाम सदाशिव और मुस्ताफ हैं, इन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल व्यक्ति से मिले और घटना के बारे जानकारी ली।