भरत यादव छतरपुर …  लवकुशनगर जनपद की ग्राम पंचायत पटना के ग्रामीण शौचालय की राशि न मिलने की शिकायत करने पहुचे सी ई ओ के पास , सी ई ओ ने किसान से कहा बेबकूफ है क्या,विधायक पुत्र को भी सुना दिए प्रवचन साहब ने ….
समाजसेबी और चंदला बिधायक के पुत्र ब्रजेश प्रजापति के साथ पटना गांव के आधा सैकड़ा ग्रामीण समस्या को लेकर पहुचे थे जनपद पंचायत सी ओ के पास …
लवकुशनगर की ग्राम पंचायत में भारी भृष्टाचार की शिकायतों के बाद जहा ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड चल रहे है तो वही ग्राम बासियों को अपनी शौचालय की राशि कैसे मिले इसके लिये ग्राम पंचायत के ग्रामीण परेशान है । आज चंदला बिधायक के पुत्र ब्रजेश प्रजापति के साथ ग्राम पंचायत पटना के ग्रामीण लवकुशनगर जनपद पंचायत पहुचे थे सी ई ओ महोदय से शिकायत करने । मगर सी ई ओ महोदय ने जहा एक ग्रामीण को बेबकूफ है क्या कहकर अपमानित किया तो वही दूसरी और बिधायक पुत्र जो लोगो की समस्या को अपनी समस्या समझकर निराकरण करने गये थे उनको भी सी ओ महोदय ने हाथ से पीछे धकेलते हुये यह इशारा किया कि ऊपर ही चढ़ बैठोगे क्या। अधिकारियो की मनमानी जिस तरह से आज कल देखने को मिल रही है इससे तो यही लगने लगा है कि प्रशासनिक तंत्र जनता के ऊपर हावी हो चला है। एक जनप्रतिनधि के साथ इस तरह का रवैया बताता है कि अधिकारी अब जनप्रतिनिधियो तक को कुछ नहीं समझ रहे। आम जनता की तो बात ही क्या सुनेंगे अधिकारी।