rajdhani news desk – स्व : शहीद भूप जो देहली में सफाई कर्मचारियों के आंदोलन में सर्व प्रथम गोली खाकर अपनी जान गवाई । इस दिन को आज इसलिए याद किया जाता है महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना दवारा आज मालवीय गंज बूढ़ी माता मंदिर के सफाई मजदूर दिवस का आयोजन किया गया । मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक १८ के किशन मालवीय ,१९ से रणजीत चावला २० से जोगेन्दर सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे .मंडल उप्पध्याक्ष रामजीवन वर्मा उपस्थित थे । इस अवसर पर सहीद भूप सिंग की स्मृति में सफाई जन सेवक जो वार्ड क्रमांक १८.१९.२० के वार्ड जमादार छत्रपाल लोहरे , एवं सफाई जनसेवको सुखराम बोहत ,पप्पू बोहत का हार श्रीफल -साल से सम्मानित उन्हें कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग आर .एल.शुक्ला.रिटायर्ड शिक्षक पी .एल .चौरे दवारा सम्मानित किया गया । इस अवसर मुकेश चंद्र मैना ने बताया की इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व ४-५ सालो से किया जा रहा है । इस दिन जो सफाई पेशे से जुड़ा समाज है जो सुबह उठकर देश को सवारने का काम करता है उनको आज के दिन उन्हें सम्मानित किया जा रहा है । उनको आज के दिन हम सम्मानित करते है और स्व :सहीद भूप सिंग को याद किया जाता है । इस अवसर पर वार्ड के रामपाल कोरी ,मोहन दास चौरे,बनवारी चौधरी ,रंजन वर्मा ,योगेश शुक्ला ,दीपक तिवारी ,उमेश मालवीय ,राकेश बघेल ,प्रकश चौधरी ,रोहित वर्मा ,बल्लू श्रीवास ,मनोज वर्मा .ऋषि ओझा , आदि वार्डवाशी उपस्थित थे ।