भरत यादव छतरपुर अधिकारियो की उदासीनता चलते छात्रों हो रही परेशानी जिम्मेदार कौन
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो से महज 5 किमी दूर राजनगर तहसील कार्यालय के सामने शासकीय माध्यमिक शाला बसारी के कक्षा 6,7,8 वीं कक्छा के छात्रो ने धरना देकर कर तहसील कार्यालय में खलबली मचा दी । छात्रों का आरोप था कि करीबन 120 छात्रों के लगभग 3-4 साल से जाति प्रमाण के लिये तहसील के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं । स्कूल में जाति प्रमाण पत्र जमा न होने से अनुसूचित जाति/जन जाति के छात्रों को 3 से 4 साल से छात्रवृत्ति से वंछित किया गया हैं औऱ मासूमों को आज तहसीलदार के कार्यालय में धरना देने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि मासूमो की सुनने के लिये तहसीलदार तो नही आए लेकिन उन्ही के कार्यालय के नयाब तहसीलदार ने जल्द से जल्द जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आश्वासन दिया है अब देखना यह है कि इन मासूमों की जाति प्रमाण पत्र पर तहसीलदार अपनी मोहर कब तक लगा सकते हैं। अधिकारियो की उदासीनता के चलते इन छात्रों को हुई परेशानी के लिए क्या दोषी अधिकारीयों पर कोई कार्यवाही होगी।