जबलपुर में जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार

विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर सिटी सर्किल के संभाग क्रमांक दो में पदस्थ जेई को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार की घूस लेते रांगे हाथ पकड़ा है…

जबलपुर सिटी सर्किल के पूर्व संभाग क्रमांक दो में पदस्थ जेई ने बिजली चोरी के मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी के बेटे से 10 हजार रुपए की घूस मांगी थी । पांच हजार रुपए की पहली क़िस्त उसने तीन दिन पहले ली थी । दूसरी किस्त लेकर सोमवार को बुलाया था तभी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया । आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए लोकायुक्त ने मौके पर ही जमानत दे दी ।

प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाला प्रकाश चंद वंशकार को विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी के मामले में पकड़ा था । मामले में उसके खिलाफ प्रकरण बनाया गया था । इसी मामले में संभाग क्रमांक-दो में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (जेई) कमलेश केसरा ने 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी । रिश्वत न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहा था । प्रकाश चंद वंशकार के बेटे सतीश चंद्र वंशकार ने मामले में जे ई कमलेश कसेरा से बात की । उसके कहे अनुसार पांच हजार रुपए तीन दिन पहले दे भी दिए । दूसरी किस्त देने उसे सोमवार को जेई ने कार्यालय बुलाया था । सतीश चंद्र ने मामले की शिकायत 18 फरवरी को एसपी लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा से की थी । इसके बाद आरोपी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया । लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने रिश्वत मामले में शिकायतकर्ता और आरोपी की बातचीत को ट्रैप कराया । इसके बाद डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निलदास, आरक्षक विजय विष्ट, अतुल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे, जीत सिंह को कार्रवाई के लिए भेजा । सोमवार सुबह 11 बजे सतीश चंद वंशकार को आरोपी जेई ने कार्यालय बुलाया । पांच हजार रुपए लेकर जैसे ही उसने पर्स में रखा । वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया ।