छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है , पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि असली कमल अब छिंदवाड़ा पहुंच चुका है …..
प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव हैं. चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से सक्रिय दिखाई दे रही है। पार्टी ने हर मंत्री और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंप रखी है। इसी बीच छिंदवाड़ा के प्रभारी कृषि मंत्री कमल पटेल लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे है। छिंदवाड़ा विधानसभा में खासतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ का संसदीय क्षेत्र है जहां पर कृषि मंत्री कमल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी ने सौंपी है । चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अभी से यहां अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। आज एक दिवसीय प्रवास पर कृषि मंत्री एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल बैतूल पहुंचे है।जंहा पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है । श्री पटेल ने कहा कि असली कमल अब छिंदवाड़ा पहुंच चुका है। अब छिंदवाड़ा में असली कमल खिलेगा और नकली कमल भागेगा । कमलनाथ पहले ही अनाथ हो चुके है , जब भाजपा ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया । कमलनाथ कहते कुछ है ओर करते कुछ है , अब उन्हें छिंदवाड़ा से भी हराकर अनाथ कर दिया जाएगा । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं को छिंदवाड़ा जिले में जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है । अगले विधान सभा चुनाव में नकली कमल को हराने के साथ छिंदवाड़ा जिले की सातों विधान सभा और लोक सभा मे भाजपा का कमल खिला कर इतिहास रचा जाएगा । कमल पटेल यहीं नही रुके उन्होंने कहा कि कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ ने ढोर चराने और बैंड बजाने के कॉलेज छिंदवाड़ा में खोल रखे हैं। अब मैं कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि वे बैंड बजाने और ढोर चराने की ट्रेनिंग इस कॉलेज से लें क्योंकि राजनीति में अब इनका कोई स्थान नही बचा है।