भिलाई में ऑनलाइन सट्टा के किंग गिरफ्तार
rajdhani news desk mpcg – छत्तीसगढ़ में भिलाई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह को पकड़ा है …
भिलाई से छत्तीसगढ़ ही नहीं महाराष्ट्र में तक ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चलता था। लॉक डाउन से लेकर अनलॉक तक भिलाई में जमकर सट्टे का कारोबार चलता रहा । भिलाई से ही पुरे राज्य छत्तीसगढ़ यहां तक की महाराष्ट्र तक के लोग ऑनलाइन सट्टा में लाखों के डाव लगाते थे। भिलाई पुलिस को आज एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है जो काफी समय से ऑनलाइन सट्टा के कारोबार में लिप्त थे । पुलिस ने भिलाई के स्मृति नगर इलाके से 5 युवकों को इस केस में पकड़ा है। मुखबीर से सूचना मिली थी कि स्मृति नगर के एक मकान में नए-नए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस को यहां सट्‌टे का कारोबार संचालित होने की जानकारी थी। बुधवार की सुबह टीम ने मकान में दबिश दी और इस मकान से आरोपी शहबाज खान , योगेश तीरथ, समीउद्दीन, ललित, नरेश खेताम नाम के युवकों को पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि चोरी-छुपे ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सट्टे का नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस ने मकान से लैपटॉप, मोबाइल वगैरह बरामद किये है । भिलाई पुलिस राज्य के अन्य हिस्सों में फैले इनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।