नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल लालजी टंडन आज राज्यपाल पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान कई दिग्गज मौजूद रहें …. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, राज्य सरकार के अनेक मंत्री, न्याय जगत की हस्तियां, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनेक नेता और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल को मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ नेताओं तथा अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं।
लालजी टंडन का राजनितिक सफर – उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय लालजी टंडन का राजनीतिक सफर साल 1960 में शुरू हुआ है। ये बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 में हुआ है। वे बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस साल राजनीति से संन्यास लिया था, उसी साल 2009 में लालजी टंडन लखनऊ से लोकसभा सांसद चुने गए थे।केंद्र सरकार ने कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति व फेरबदल किया है। इससे पहले मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं लालजी टंडन को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। लालजी टंडन इसके पहले बिहार के राज्यपाल थे।