भोपाल में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – किसान बिलों के विरोध में राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों परआज राजभवन के नजदीक जमकर डंडे चले , पुलिस ने वाटर केनन का भी उपयोग किया , इस प्रदर्शन में कई कांग्रेसी घायल भी हुए …

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज केंद्र द्वारा पास कृषि बिलों के विरोध में राजभवन तक कांग्रेसियों ने मार्च निकाला । कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस आज राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन कर राजभवन घेरने जा रही थी । प्रदेश भर से हजारों की संख्या में भोपाल पहुंचे कांग्रेसियों पर राजभवन के नजदीक पुलिस ने बल प्रयोग कर रोकने के प्रयास किये । कांग्रेसियों के राजभवन को घेरने के मनसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया । मार्च निकाल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पुलिस ने वाटर केनन के साथ आंसू गैस के गोले छोड़े साथ ही लाठी चार्ज कर भीड़ को तित्तर बितर करने के भी प्रयास पुलिस ने किये । इस मार्च के दौरान पुलिस के बल प्रयोग से कई कांग्रेसी घायल भी हुए । लाठी चार्ज के बाद मप्र कांग्रेस का ट्वीट भी सामने आया । मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर पुलिस कार्यवाई की कड़ी निंदा की । ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, शिवराज की तानाशाही ने ब्रिटिश राज की याद दिलाई। भोपाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर शिवराज का लाठीचार्ज, अश्रुगैस और वाटर कैनन का उपयोग करना ग़ुलामी काल में अंग्रेजों द्वारा किये दमन की याद दिलाता है। शिवराज जी, आपकी उल्टी गिनती शुरू है ।