छत्तीसगढ़ के अमृतधारा में सेल्फी के लिए जान जोखिम में
rajdhani news desk mpcg – छत्तीसगढ़ जान जोखिम में डालकर लोग सेल्फी लेते हुए दिखे , प्रशासन कर रहा घटना का इंतजार , जलप्रपात पर ना ही कोई सुरक्षा के इंतजाम , पहले भी कई मौतें हो चुकी है यहां …
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का अमृतधारा सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल है आज बहुत बुरा हाल बना हुआ है। हर साल अमृतधारा उत्सव के नाम पर सरकार करोड़ो रुपए खर्च करती है। इस वाटर फाल के पास गार्डन बच्चों के खेलने के झूलों से लेकर चेयर तक लगाई गई थी। पर आज यहां कुछ भी नजर नहीं आता मानों सब भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया हो ।
जिले की जीवनदायनी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश को ऊर्जादायिनी नदी हसदेव पर बने अमृतधारा जलप्रपात की खुबसूरती अभी बरसात के मौसम में बारिश के समय लोग पहुंच रहे हैं। यह तस्वीर कोरिया जिले के दर्शनीय स्थल अमृतधारा की है। यहां एक खूबसूरत जलप्रपात है।बारिश की शुरुआत के बाद यह जलप्रपात पूरे शबाब में रहता है। यह स्थल न सिर्फ जलप्रपात है, बल्कि पिकनिक स्पॉट भी है। सालभर यहां पर सैलानियों की आवाजाही ज्यादा रहती है यह परिवार के साथ पिकनिक मनाने आते है। बारिश के शुरू होते ही यहां के जलप्रपात में पानी आ जाता हैं जिससे यहां प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लग जाते हैं। 12 महीने ही यहा लोगो की आना जाना लगा रहता है । सैलानी यहां पर प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ उठाते हैं। अमृतधारा में जल लगभग 90 फीट की ऊंचाई से गिरता है। वह बिंदु जहाँ पानी गिरता है, वहाँ एक बड़ा ही प्यारा-सा बादल के जैसा माहौल चारों ओर बन जाता है, जिससे प्रपात की सुन्दरता में चार चाँद लग जाते हैं।
इस पर्यटन स्थल परबारिश के मौसम में आने वाले पर्यटकों के सुरक्छा के कोई इंतजाम नहीं है। झरने के नजदीक पर्यटक सेल्फी लेते नजर आते हैं। वही झंडे के किनार पर लगी रेलिंग भी टूटी पड़ी हैं जिससे कोई बड़ा हदसा यहां हो सकता है । इस जगह पूर्व में भी हादसे हुए हैं। प्रशासन को यह आने वाले पर्यटकों की सुरक्छा को मद्देनजर रखते हुए इंतजाम करने चाहिए ।