दो दिन बैंकों में लगे रहेंगे ताले , निजीकरण के खिलाफ बेंको की दो दिन की हड़ताल

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो -बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारी यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है , बैंक कर्मचारी 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे ….

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी । हड़ताल में देशभर के करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी शामिल होंगे तमाम सरकारी बैंकों के ताले नहीं खुलेंगे साथ ही पुराने प्राइवेट बैंक भी इस बंद में शामिल रहेंगे ।

हम केंद्र सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि सरकार अपने निजीकरण के फैसले को विराम दे । ये किसान , गरीब और आम जनता के विरोध का फैसला है । बैंकों का निजीकरण कर दिया जाएगा तो सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों की शाखा बंद हो जाएँगी । कोरोना के कारण यूनियन को रैली की इजाजत नहीं दी गई है । सभी बैंक कर्मचारियों को हड़ताल वाले दिन के लिए निर्देश दिए गए है । बैंकों में ताला डालकर बैंककर्मी बैंक के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन करे ।
वीके शर्मा
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के कोआर्डिनेटर