सागर रतलाम में लोकायुक्त ने रिश्वतखोर पकड़े
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – सागर में आज लोकायुक्त ने एक रिश्वत खोर तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है तो वही रतलाम में भी एक डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है …
सागर में तहसीलदार का रीडर चढ़ा हत्थे –
सागर लोकायुक्त पुलिस ने जिले के केसली तहसील के नायब तहसीलदार के रीडर को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है । जमीन के नामांतरण के एवज में रिश्वत मांगी थी । रीडर कृष्ण कांत मसराम सहा. ग्रेड-3 को राजु चोरसिया सहजपुर से 3500/- रुपये की रिश्वत उसके पिता के नाम की ज़मीन नामांतरण के लंबित प्रकरण के निकाल के एवज में मांग रहे थे । जिसकी शिकायत राजू ने लोकायुक्त से की थी । राजू की शिकायत पर आज लोकायुक्त की टीम ने रीडर कृष्ण कांत मसराम को आज रिश्वत की क़िस्त 2500 रूपये लेते तहशील से गिरफ्तार किया है ।
रतलाम में डिप्टी रेंजर चढ़ा हत्थे –
रतलाम में उज्जैन लोकायुक्त ने आज एक डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है । फरियादी सुलेमान खान निवासी शेरानी पूरा रतलाम से लकड़ी की गाड़ी छोड़ने के एवज में जुर्माने के नाम पर एक लाख 20 हजार की मांग की थी । डिप्टी रेंजर तनवीर खान फरियादी से 70 हजार रुपए पहले ले चुका था । आज बांकी के पैसे पचास हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने डिप्टी रेंजर तनवीर खान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया । उज्जैन लोकायुक्त के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व उनकी टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया ।