विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जनपद पंचायत मण्डला में जबलपुर लोकायुक्त का छापा , पंचायत समन्वयक दिवाकर ने मांगी थी 5000 हजार की रिश्वत …
मंडला जनपद में पदस्थ पचायत समन्वयक महेश दिवाकर ने संगठित मजदूर कन्या के विवाह हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा मिलने वाली 51 हजार की राशि को स्वीकृत कराने के एवज में 10,000 हजार की मांग की गई थी लेकिन 5, 000 हजार में तय हुआ था । लव कुश पिता मचल सिंह कुशराम निवासी ग्राम बहंगा तहसील मंडला ने आज ये राशि देने की बात कहि थी। फरियादी से आज रिश्वत लेते रंगे हाथों पंचायत समन्वयक को गिरफ्तार किया है। श्री अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन में जेपी वर्मा उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर के नेतृत्व में निरीक्षक आसकर कंडो एवं सहयोगी स्टाफ द्वारा कार्यवाही की गई ।