आशीष रावत ….नर्मदापुरम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल के गृह नगर पिपरिया में भी भाजपा ने नगर सरकार पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखा है नगर पालिका परिषद पिपरिया में भाजपा की घोषित प्रत्याशी नीना नवनीत नागपाल ने कांग्रेस की हर्षलता राजपूत को हरा कर अध्यक्ष पद हासिल किया…..
पिपरिया भाजपा के जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल का गृह नगर होने के चलते नगर सरकार को लेकर जन चर्चाओं का जिले में केंद्र बिंदु रहा । नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के साथ ही अध्यक्ष की दौड़ में शामिल शहर के चार नामी गिरामी लोगो में से श्रीमति नीना नवनीत नागपाल को अपना उम्मीदवार मतदान से कुछ देर पहले ही घोषित किया । भाजपा ने इंदिरा गाँधी वार्ड से पार्षद श्रीमति नीना नवनीत नागपाल का एलान किया ।
वंही हाल ही में जिला पंचायत में पूर्ण बहुमत होने के बाद बाद भी नाकामी भाजपा के हाथ लगी थी जिसका ठीकरा जिला अध्यक्ष के सर आया था । वही पिपरिया नगर जिला अध्यक्ष का गृह नगर होने के चलते जिले की राजनीती के केंद्र बिंदु में था । पिपरिया नगर पालिका चुनाव नतीजो के बाद से भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष की दौड़ में श्रीमति सरिता बलराम बैस , श्रीमति अरुणा जोशी ,श्रीमति रमा संपत मूंदड़ा , श्रीमति नीना नवनीत नागपाल दौड़ में शामिल थे । चारो की राजनैतिक पृष्ठ भूमि काफी मजबूत है , जिसके चलते पार्टी को क्रॉस वोटिंग का डर भी सत्ता रहा था वही आज जब मतदान से ऐन पहले पार्टी मुख्यालय से एक नाम आने पर अन्य तीन लोगो के खफा होने का डर भी बना था जिसका असर अध्यक्ष के निर्वाचन पर भी हो सकता था किन्तु भाजपा पार्षदों ने पार्टी मुख्यालय का फरमान मानते हुए श्रीमति नीना नवनीत नागपाल को जीता दिया । भाजपा की इस जीत से पार्टी और नवनीत नागपाल समर्थकों में हर्ष का माहौल रहा । वंही भाजपा के संतोष परते नगर पालिका उपअध्यक्ष चुने गए है।
पिपरिया नगर पालिका में 21 वार्ड है जिसमे से 16 में भाजपा और 3 में कांग्रेस ,2 में निर्दलीय ने जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्यासी श्रीमति नीना नवनीत नागपाल को 16 वोट और कांग्रेस प्रत्यासी श्रीमति हर्षलता विक्रम सिंह राजपूत 05 वोट मिले।