[rev_slider alias=”home-adv”] rajdhani news desk ….
रीवा में पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा । शिवराज ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवालिया निशाँन लगते हुए शांति के टापू को अपराध का महादीप बनाने का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाए। चित्रकूट के बच्चों की हत्या मामले में शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में हर रोज 6 हत्याएं हो रही हैं सरकार तबादलों की दलाली में लगी है ….
रीवा पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। शिवराज ने चित्रकूट मामले में कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू था अब अपराध का महादीप बन गया है। प्रदेश में प्रतिदिन 6 हत्यायें रोज हो रही हैं,सरकार ठीक नहीं चली तो हम सड़क तक विरोध करेंगे , हम सरकार नहीं गिराएंगे अब उनका बहुमत ही गिर जाए तो अलग बात है , मिस्टर बंटाधार रिटर्न हो गया है, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार सुपर सीएम चला रहा है। पीछे से निर्णय लेने के चलते ही 2 माह में ही सरकार फेल हो गई है। [rev_slider alias=”home-adv”]