पिपरिया किसान नेता के गढ़ में महापंचायत
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल होशंगाबाद के किसान नेता शिवकुमार कक्का जी के गढ़ कहे जाने बनखेड़ी पिपरिया में कल किसानों की महापंचायत …
पिपरिया बनखेड़ी से मध्य प्रदेश के किसान संगठनों का गहरा नाता है । बनखेड़ी से किसान नेता दर्शन सिंह चौधरी और शिवकुमार शर्मा कक्का जी आते हैं । इन दोनों के बारे में कहा जाता है कि मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक इनकी एक अलग पहचान है । फिलाहल दर्शन सिंह चौधरी मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संगठन में प्रदेश पदाधिकारी है । वही शिवकुमार शर्मा कक्का जी इन दिनों किसान संगठनों के साथ दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं । शिवकुमार शर्मा कक्का जी के गढ़ माने जाने वाले पिपरिया में कल किसान संगठनों के आह्वान पर विशाल किसान महापंचायत का आयोजन हो रहा है ।
किसान संगठन सयुंक्त किसान मोर्चा राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्छ मनमोहन पलिया के अनुसार पिपरिया में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है । केंद्र के काले कानूनों के खिलाफ देश भर में आंदोलन धरने किसान संगठन दे रहे हैं । एक तरफ दिल्ली में राकेश टिकट सहित शिवकुमार शर्मा और देश भर के 40 संगठन धरने पर हैं । समय समय पर दिल्ली के धरने में पिपरिया बनखेड़ी होशंगाबाद के किसान शामिल हो रहे हैं । पिपरिया में किसान संगठनों ने 4 फरबरी गुरूवार को विशाल महापंचायत धरने का आयोजन किया है । पिपरिया बनखेड़ी के हजारों किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे । पिपरिया के सिलारी से रैली के रूप में सभी किसान शामिल होकर मंगलवारा बाजार शुभाष चौंक में महापंचायत करेंगे ।
महापंचायत के लिए पुलिस भी तैयार –
पिपरिया के मंगलवारा बाजार शुभाष चौंक पर होने जा रही इस महापंचायत के लिए पुलिस ने भी खासी तैयारी कर रखी है । महापंचायत में शहर के ट्राफिक को व्यवस्थित रखने जगह जगह बेरिकेटिंग की जाएगी और पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी । महापंचायत के लिए अतिरिक्त फ़ोर्स का भी इंतजाम किया जा रहा है । पिपरिया एस डी ओ पी शिवेन्द्रू जोशी कल इस महापंचायत पर पुलिस की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे ।