आशीष रावत पिपरिया / शिव प्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो – पुलिस महकमे के साथ तालमेल करते हुए आबकारी ने पिपरिया बनखेड़ी छेत्र से दो दिन में भारी मात्रा में महुआ लाहन कच्ची शराब सहित अवैध शराब बनाने की सामग्री जप्त की …
आज आबकारी विभाग की टीम ने पिपरिया, सांडिया, खापरखेड़ा में दबिश देकर ,52000 रुपये की अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जब्त की । सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि 47 लीटर कच्ची शराब ,18 लीटर देशी शराब ,1900 किलोग्राम महुआ लाहन टीम ने जब्त किया है । श्री सोनी ने बताया कि मुखबिरों की सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई । कुचबंदिया मोहल्ला पिपरिया में एव विभिन्न स्थानों से जमीन में गड़े हुए महुआ लाहन के कुप्पे और मटके निकाले गए । कुचबंदिया मोहल्ला पिपरिया में 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए ।जिसमे 47 लीटर हाथभट्टी शराब और 1900 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया । अनारो बाई, मालती बाई, माया बाई,गुड्डी बाई के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया । एक प्रकरण में आरोपी की तलाश है । सांडिया में मुखबिर की सूचना पर बंसोड़ मुहल्ला स्थित विकास विश्वकर्मा के रिहायशी मकान की तलाशी ली गई ,विकास , 78 पाव मसाले के एक बैग में रखे हुए,घर के पीछे फेंककर भाग गया ,प्रकरण कायम किया गया ।खापरखेड़ा में रेशम बाई के रिहायशी मकान से 22 पाव प्लैन शराब के जब्त किए गए ,प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 52000 रुपये है । कार्यवाही 10 बजे से 2 बजे तक लगातार की गई ।
बनखेड़ी के फासीढाना के मोनेशवर धाम के पास घोघरा नदी से लगे घने जंगल मे पुलिस आबाकारी ने छापामार कारवाई कर 2300 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया । बनखेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि जंगल मे अलग-अलग स्थानो पर कुप्पीयो व ड्रमो मे अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए संग्रहित 2300 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया है । जब्त महुआ लाहन की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है । छापामार कार्यवाही में वृत्त प्रभारी नीलेश पवार, मुख्य आरक्षक सुंदर सिंह , आरक्षक कैलाश अखण्डे , गोधन पटेल, बालाराम साहू, बसंत पटेल ,दशरथ पटेल शामिल रहे ।