मानक अग्रवाल 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – पूर्व सीएम कमलनाथ पर ट्वीट कर कमेंट करना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल को भारी पड़ गया है , आज जारी पीसीसी उपाध्यक्छ संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर के पत्र के जरिये मानक अग्रवाल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया ….

मानक अग्रवाल को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। होशंगाबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने निंदा करते हुए मानक अग्रवाल के बयान का विरोध जताया था । कुछ दिन पूर्व हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ है । बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस ज्वाइन करते ही सबसे पहले अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि बापू हम शर्मिंदा हैं । वहीं उनके समर्थन में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी ट्वीट किया था । उन्होंने गोडसे समर्थकों की सही जगह जेल बताई थी । बाबूलाल चौरसिया को लेकर सियासी बवाल बढ़ता ही गया । इसी तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने भी ट्वीट कर कमलनाथ पर कमेंट किया था। मानक अग्रवाल ने लिखा था कि कमलनाथ जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह गोडसे की विचारधारा के साथ हैं या गांधी जी की विचारधारा के साथ । जिस तरीके से उन्होंने अडानी और अंबानी की तारीफ पिछले दिनों में की है उससे यह स्पष्ट होता है कि वह हमेशा से पार्टी की विचारधारा के विपरीत चले हैं । मानक अग्रवाल के इस ट्वीट के बाद हंगामा बढ़ गया और उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग उठने लगी थी । जहां आज उन्हें कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है ।