Rajdhani news desk mpcg – उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने मंदसौर में पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है…
मंदसौर गरोठ में एक रिश्वत खोल पटवारी को उज्जैन लोकायुक्त ने दबोचा है। खजूरी रुंडा हल्का नंबर 22 के पटवारी बगदीराम धाकड़ को उज्जैन लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।बगदीराम धाकड़ मंदसौर में पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने बगदीराम धाकड़ को एक फरियादी से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बगदीराम ने भूमि नामांतरण के बाद पावती देने के लिए फरियादी से 10 हजार रुपए की मांग की थी।साठखेड़ा गांव में रहने वाला फरियादी दीपक राठौड़ अपने प्लाट की पावती बनाने के लिए लंबे समय से पटवारी बगदीराम धाकड़ के प्राइवेट कार्यालय पर चक्कर लगा रहा था। इसी बीच पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी. लिहाजा फरियादी दीपक राठौर ने थक हारकर लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद पटवारी बगदीराम धाकड को रंगे हाथों 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है ।
मंदसौर में लोकप्रिय Rajdhani 24×7 News Mpcg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें 9893210524