रायपुर में मंगलवार से गुलजार होंगे बाज़ार
rajdhani news desk mpcg – छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राजधानी रायपुर में टोटल लॉक डाउन लगाया गया था , 22 से 28 तारीख तक लगाए लॉक डाउन को आज रात से समाप्त करने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है …
राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए जिला प्रशासन ने टोटल लॉक डाउन 22 तारीख से 28 तारीख तक लगाया था । आज जिला प्रशासन ने मीटिंग कर निर्णय लिया कि इस लॉक डाउन की अवधि और नहीं बधाई जाएगी । लॉक डाउन की वजह से राजधानी रायपुर में सभी बाजार से लेकर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई थी। रायपुर में मंगलवार 29 सितंबर से लॉक डाउन नहीं रहेगा । कलेक्टर ने रायपुर वासियों से अपील की है कि अनलॉक में अपने आपको सुरक्छित रखे कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करें । मास्क लगाकर ही घर से निकले ।
छत्तीसगढ़ में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News mpcg में प्रतिनधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें 9893210524