विवेक पांडेय भिंड…. मटकी फोड़ एवं सबसे सुंदर राधा कृष्ण प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
भिंड/लहार…..पंडित स्वर्गीय श्री दयाराम महते शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्रारा संचालित मनीष विद्यापीठ स्कूल पुरानी गल्ला मण्डी रोड अपने विद्यालय में शानदार शिक्षा के अलावा हमारे भारतीय उत्सव को भी बड़ी ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाता है। इसी क्रम में विद्यालय में आज मटकी फोड़ एवं सबसे सुंदर राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के नन्ने मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण बनकर आये और बड़े ही मनमोहक लग रहे थे। इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मती मालती चंद्रप्रकाश शर्मा जी , मुख्य अतिथि श्री मति पूनम धर्मेंद्र सिंह जी , विशिष्ठ अतिथि श्री मति रेनू नरेश शर्मा जी, ने की। एवं विद्यालय समिति की अध्यक्ष श्री मति रामकुमारी महेश महते जी भी विशेष रूप से उपस्थित रही ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रुति त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में क्लास 1st से लेकर 7th तक के 50 बच्चो ने बच्चों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मटकी फोडने बाले छात्र एवं छात्राये श्रुति सोनी, विकाश शर्मा एवं शिवम शर्मा थे जिनको अतिथियो के द्रारा पुरुस्कार स्वरुप बाल गोपाल जी की प्रतिमा दी गई
एवं सभी मटकी फोड़ में शामिल होने वाले बच्चों को भी अतिथियो के द्रारा पुरूस्कार दिया गया।
दूसरे चरण में सबसे अच्छे सझके आने वाले राधा कृष्ण को भी अथितियों के द्रारा पुरूस्कार दिया गया सबसे आकर्षित लगने वाले राधा कृष्ण इसप्रकार हें वैदिक अग्रवाल, समर परिहार वैष्णवी त्रिपाठी, कृतिका पहारिया थे। शेष सभी बच्चे जो सझके आये थे उनको भी विद्यालय प्रबंधन द्रारा डेरीमिल्क की टाफियां बांटी गई जिससे सभी बच्चों के चहरे पर मुस्कान आ गई । अंत में विद्यालय की शिक्षका निशा बघेल ने सभी अतिथियों, बच्चो के माता पिता जो कार्यक्रम देखने आये, एवं सभी का आभार व्यक्त किया और विद्यालय द्रारा सभी को प्रसाद भी वितरण करवाया गया।