अलोक सिंह नरसिंहपुर / नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो -नरसिंहपुर जिले के सालीचौका की बैटी मीनाक्षी वर्मा एक दिन के लिये मप्र की गृह मंत्री बनी , मीनाक्षी ने गृह मंत्री के रूप मे जनसुनवाई भी है…
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर म प्र के नरसिंहपुर जिले के सालीचौका निवासी मीनाक्षी वर्मा को एक दिन के लिये प्रदेश का गृहमंत्री बनने का सौभाग्य मिला । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज नवाचार के तहत महिला दिवस पर,महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश देने हेतू उपरोक्त पहल की थी । जिसके तहत यह कदम उठाया गया । मीनाक्षी वर्मा,महिला मार्शल है वह भोपाल में महिला आरक्षक के पद पर तैनात है । मीनाक्षी नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के के सालीचौका निवासी श्री रामसिंह अरोइया की नातिन और श्री सुनील अटरोइया की बैटी हैं । मीनाक्षी को एक दिन के लिये अपनी कुर्सी सौपने के पूर्व प्रदेश के गृहमंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मीनाक्षी को महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी है । गृहमंत्री के रूप मे मीनाक्षी ने न केवल जनसुनवाई की बल्कि आवश्यक दिशा -निर्देश भी जारी किये है । होम मिनिस्टर मध्य प्रदेश मीनाक्षी वर्मा ने जनता की समस्याओं को सुना और ओएसडी एडीजीपी अशोक अवस्थी को निराकरण के लिए निर्देशित किया है ।
रोजाना की तरह गृह मंत्री के बंगले पर कई लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे थे । आज जब नरोत्तम मिश्रा सीट पर नहीं थे तो लोग भी हैरान रह गए गृह मंत्री की सीट पर महिला कॉन्सटेबल को देखकर वे चौंक गए। हालांकि जब उन्हें पता चला कि आज नरोत्तम मिश्रा की जगह महिला कॉन्स्टेबल उनका काम करेंगी तो वे नॉर्मल हुए । इसके बाद लोगों ने अपनी समस्याओं को मीनाक्षी को बताया । मीनाक्षी ने भी होम मिनिस्टर की तरह शिकायतों को सुना और उन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए ओएसडी अवस्थी को निर्देश दिए है । इस दौरान नरोत्तम मिश्रा आमजन की तरह कुर्सी पर बैठे हुए थे । जो शिकायतें मीनाक्षी के पास से फॉरवर्ड हो कर आ रही थीं उन्हें देख भी रहे थे ।
महिलाओं के लिए घर के साथ साथ नौकरी को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल जरूर है । लेकिन इरादे बुलंद हो तो मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं है ।
मीनाक्षी वर्मा