नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – अचूक निशाना है इसका उम्र जानकर आप हैरान रह जायेंगे , महज तीन साल का बच्चा निशानेबाजी में माहिर है …
कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। तीन साल की उम्र के बच्चे आपके खेलते कूदते मिल जायेंगे पर एक मासूम निशानेबाजी में माहिर है । रायसेन मासूम बच्चा आरव अचूक निशाने बाज है। अपनी इस छोटी सी उम्र में यह बच्चा ठीक से पूरा सेंटेंस भी नही बोल पाता लेकिन निशाना ऐसा लगाता है कि देखने बाला दांतों तले उंगली दबा लेते है । जी हां हम बात कर रहे हैं रायसेन के एक 3 वर्षीय बच्चे मास्टर आरव सिंह की । इस छोटे से बालक में अद्भुत प्रतिभा है । मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया के इस बेटे ने खेल खेल में स्वयं से ही यह प्रतिभा विकसित कर ली है । उसे खिलोने बाली बंदूक से खेलने का बहुत शौक है । इस बार जब उसने एक खिलौने की दुकान से निशाना लगाने बाली बन्दूक पसन्द की तो उसके पिताजी ने यह बंदूक उसे दिला दी और घर जाकर जब उसने निशाना लगाना शुरु किया तो उसके माता पिता आश्चर्य में पड़ गए । उन्होंने एक बोतल के ऊपर ऑब्जेक्ट रखकर लगभग 6 फ़ीट से निशाना लगाने के लिए उसको बोला तो उसने लगातार कई बार यह निशाना सटीक लगा दिया। निश्चित रूप से अपने इस 3 वर्षीय बेटे को इस तरह निशाना लगाते देख उसके माता पिता को बहुत अचरज हुआ । उन्होंने निशाना लगाते हुए उसके लगातार वीडियो भी बनाये हैं । वहीं आरव के पिता ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि वे और उनकी पत्नी इस तरह से उनके बेटे की यह प्रतिभा देखकर अचरज में हैं और उन्होंने तय किया है कि उनके बेटे आरव को नेशनल शूटिंग अकादमी में प्रवेश दिलाकर शूटिंग की दिशा में उसकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करेंगे ।