अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो…. बैतूल के आजाद नगर वार्ड इलाके में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित की कार को आग के हवालेे कर दिया….
एक बार फिर प्रदेश में एक बच्ची से हैवानियत हुई है। जब ये बात लोगों को पता चली तो गुस्साई भीड़ ने आरोपी भाजपा नेता की कार में आग लगा दी। उसके घर के सामने जमकर हंगामा किया। लोगों को शांत कराने के लिए भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा।
क्या है पूरा मामला…..
बैतूल में हाल में ही एक नाबालिग लड़की के साथ दुराचार हुआ था। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र के ही रमेश गुलहाने नाम के एक व्यक्ति ने उसके साथ दुराचार किया था। जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी और उसी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों में भारी असंतोष था। इसके बाद लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि आरोपी के घर के सामने खड़ी कार को लोगों ने आग के हवाले कर दिया और उपद्रव मचाना शुरु कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पंहुची पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए कुछ उपद्रवी लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही साथ क्षेत्र में देर रात तक भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी।
रातभर से पुलिस मौके पर तैनात
तनाव बढ़ता देखते रातभर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिले के सभी पुलिस अनुविभागों के एसडीओपी और टीआई को बैतूल बुला लिया गया। उनकी घटनास्थल वाले क्षेत्र में ड्यूटी लगा दी गई। हालात काबू में करने के लिए आमला ,बैतूल बाजार, मुलताई, बैतूल के टीआई और मुल्ताई, बैतूल, शाहपुर और भैंसदेही एसडीओपी तैनात थे। पुलिस ने भीड़ द्वारा जलाई गई कार भी मौके से हटा दी है।
भाजपा ने बनाया था एल्डरमैन….
आरोपी रमेश गुलहाने को साल 2004 में भाजपा ने नगर पालिका बैतूल का एल्डरमैन बनाया था। वह चक्की ऑपरेटर संघ का अध्यक्ष भी रह चुका है। तीन बार भाजपा की टिकट पर आजाद वार्ड से चुनाव लड़ा, लेकिन जीता नहीं।
आजाद नगर वार्ड में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी और उसके परिजनों ने थाने में आकर दुराचार की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद 50 वर्षीय रमेश गुलहाने के खिलाफ धारा 376, पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रात में आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाकर वार्ड में तैनात किया गया। इसके अलावा नर्मदापुरम से भी पुलिस बल बुलाया गया।जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भीड़ में शामिल जिन लोगों ने कार को जलाकर उपद्रव किया है, उनके खिलाफ भी जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
अजय सोनी थाना प्रभारी