आशीष रावत….नर्मदापुरम के पिपरिया विधायक का उस समय विरोध हुआ जब वो बनखेड़ी के रहटवाड़ा में विकास यात्रा लेकर पहुंचे थे , विधायक की विकास यात्रा में ग्रामीणों ने 15 साल के विकास विधायक जी सहित पूरी पार्टी को गिना दिए , ग्रामीणों ने विधायक ठाकुर दास नागवंशी का पुतला जला कर विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आरोप लगाए कि उनके गांव का विकास हुआ ही नहीं  , वहीं विपक्ष इस मामले को तूल देने में लग गया है , विधायक ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके सामने कोई नही आया …..
पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी ब्लाक के गाँव रहटवाड़ा में भाजपा विधायक ठाकुर दास नागवंशी जब विकास यात्रा लेकर पहुंचे तब ग्रामीण जनता का धैर्य जवाब दे गया ।  ग्रामीणों ने विधायक ठाकुर दास नागवंशी का पुतला जलाते हुए विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए । ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि उनके गांव का विकास 15 सालों में भाजपा नहीं कर पाई । ग्रामीणों ने विकास यात्रा को गांव की उस गली में नहीं घुसने दिया । ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यछ को घेर कर जमकर तू तू मै मैं की वही नेता जी को गली में पसरे अंधेरे से भी रूबरू कराया । वहीँ इस पुरे घटना के वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं ।
विपक्ष इस मामले को तुल देने में लग गया है । कांग्रेस के जिला अध्यक्छ सहित पिपरिया के स्थानीय कांग्रेसियों ने इस घटना के वीडियो सोसल मीडिया पर डालकर भाजपा से 15 सालों के विकास का हिसाब माँगा है । कांग्रेस के जिला अध्यक्छ पुष्पराज पटेल आज बनखेड़ी के रहटवाड़ा भी ग्रामीणों से मिलने जा रहे हैं । वहीँ भाजपा के पिपरिया विधायक ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मेरे सामने कोई विरोध करने नहीं आया ।
बरहाल शिव सरकार की इस विकास यात्रा में मप्र के अलग अलग क्षेत्रों में जनता के आक्रोश का सामना माननीयों को करना पड़ रहा है ।  आला कमान इस विकास यात्रा के जरिये अपने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कर रहे हैं । विकास यात्रा के फीड बेक से ही विधायकों के भविष्य का फैसला होगा । आगामी विधानसभा में वर्तमान विधायक सत्ता में होंगे या संघठन में इसका फैसला इस विकास यात्रा के मंथन से तय होगा ।