मप्र सट्टा बाजार उपचुनाव में कांग्रेस मजबूत …
संजय दुबे – मप्र में उपचुनाव होने हैं जिसके लिए दोनों पार्टियां चुनावी मैदान में ताल ठोंकने लगी हैं , वहीं मप्र में सट्टा बाजार भी चुनाव के समीकरण बिठाने में लग गया है , फ़िलहाल कांग्रेस मजबूत स्थिति में है मप्र में …
मध्य प्रदेश में उप चुनाव होने हैं प्रदेश की 27 सीटों में अभी फ़िलहाल कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी ने अपने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान भले ही न किया हो पर सट्टा बाजार अभी से उपचुनाव के लिए सज गया है । प्रदेश में वैसे तो भाजपा की सरकार जैसे तैसे बन गई है पर सट्टा बाजार कांग्रेस को मजबूत स्थिति में देख रहा है । सट्टा बाजार के सूत्रों की माने तो उपचुनाव में 28 में से 18 कांग्रेस ओर 10 सीट भाजपा को मिलने की बात सट्टा बाजार में चाचाओं में है । प्रदेश की 28 सीट में सबसे रोचक मुकाबला सांवेर का है यहां से प्रेमचंद गुड्डू का पलड़ा भारी सट्टा बाज़ार से जुड़े हमारे सूत्र बता रहे हैं । सट्टा बाज़ार की हवा में 1500 से 2000 की हार जीत की सीटों में सुरखी , सुवासरा , ग्वालियर पूर्व , ओर हाटपिपलिया आगर की सीटें है । जिनका भाव 80 पैसे देने को तैयार है सट्टा बाजार में । सबसे ज्यादा दबाव वाला सौदा इंदौर की सांवेर विधानसभा का है । यहां सिलावट 1 रुपया 20 पैसे और प्रेमचंद गुड्डू के भाव 80 पैसे है ।
कांग्रेस के 10 प्रत्याशियों का भाव 20 पैसे है । बरहाल अभी उपचुनाव में पार्टियों के उम्मीदवारों का एलान बांकी है जिसके बाद ही सट्टा बाजार और खुलकर सामने आएगा ।
खबर सटा बाजार के सूत्रों से …