मनीष सोनी राजगढ़ ब्यूरो – जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकवादियों का एनकाउंटर करते हुए मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के वीर सपूत मनीष कारपेंटर (मनीष विश्वकर्मा) शहीद हो गए …
जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित सलोसा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है । इस मुठभेड़ में मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर निवासी मनीष कारपेंटर शहीद हो गये हैं। एनकाउंटर के दौरान आतंकवादियों की एक गोली मनीष को लग गई थी। ऑपरेशन के बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया परंतु उनकी मृत्यु हो गई है। श्री मनीष कारपेंटर राजगढ़ जिले के खुजनेर शहर के रहने वाले हैं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को उन्हीं के शहर में होगा । मनीष के भाई हरीश भी सेना में पदस्थ हैं। मनीष साल 2016 में सेना में भर्ती हुए थे। राजगढ़ जिले के खुजनेर नगर के निवासी मनीष विश्वकर्मा 11 महर रेजीमेंट में जीडी के पद पर तैनात थे । उनके बड़े भाई भी सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार शाम तक शहीद मनीष विश्वकर्मा का पार्थिव शरीर लाया जा सकता है ।
सीएम ने दी शहीद मनीष को श्रद्धांजलि –
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मध्यप्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है।