[rev_slider alias=”home-adv”]
विनोद आर्य सागर ब्यूरो – लूट के इरादे से आये थे , डॉक्टर की पत्नी के शोर मचाने पर मारी थी गोली …
घटना में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव भी शामिल , Cctv फुटेज से मिले घटना के सुराग
सागर डॉक्टर और मेडिकल रिप्रिजेंटिटव का नाता है । लेकिन ऐसी वारदात भी सामने आई जब एमआर डॉक्टर को लूटने की वारदात में मुख्य सूत्रधार बन गया । इसमे डाक्टरर लुट तो नही सके लेकिन उनकी पत्नी को गोली मार दी । जिनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है । पुलिस के खुलाशे में यह बात सामने आई ।
सागर जिले में बीते 22 जनवरी को हुए हाईप्रोफाइल गोली कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है । जिनकी पुलिस की तलाश जारी है । आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देने डॉ की पत्नी को गोली मारकर घायल किया था । पाँच आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों में से तीन आरोपी शातिर अपराधी हैं । दरअसल बीते 22 जनवरी को करीब 5 बजे के लगभग शहर के जानेमाने डॉ शैलेंद्र शुक्ला की पत्नी श्रीमती मंजुला शुक्ला को अज्ञात आरोपियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया था । जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपियों ओम प्रकाश दुबे,सत्यम सोनी,और देवेंद्र दुबे को गिरफ्तार कर लिया है अभी भी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है । पुलिस ने आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त दो बाइक ओर पिस्टल जब्त कर ली है । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात को अंजाम देने आरोपियों ने 8 दिन रैकी की थी। घटना के दिन के cctv फुटेज के सहारे इनका सुराग मिला । आरोपियों में से अमित सोनी एम आर है जिसका डॉ शुक्ला के घर आना जाना था । घटना का मास्टर माइंड अमित सोनी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है । अमित ने ही साथियों को बताया था कि डॉक्टर के घर मे पत्नी अकेली रहती है । आठ  दस लाख की लूट हो सकती है । आरोपियों ने लूट करने के मकसद से वारदात को अंजाम दिया था । रिहायशी इलाका होने के चलते आरोपी लूट को अंजाम नही दे पाए लेकिन घर मे मौजूद डॉ की पत्नी मंजुला शुक्ला को गोली मारकर भाग गए । अभी भी पीड़िता का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है। सभी आरोपी सागर शहर के है । इनमे तीन आदतन अपराधी भी है ।
[rev_slider alias=”home-adv”]