रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद … साढे तीन लाख का माल बरामद , चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद
होशंगाबाद । पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे एसडीओपी मोहन सारवान के कुशल निर्देशन मे देहात थाना प्रभारी आशीष पवार के द्वारा कुछ पुलिस कर्मीयो की बनाई गई टीम के माध्यम से तीन नाबालिग चोरो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । ततसबंध मे थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि गत दिनो रसूलिया के सेंट जेवियर स्कूल मे चोरो ने कम्प्यूटर सामग्री सहित प्रोजेक्टर माउस की बोर्ड आदि से हाथ साफ किया था । इस मामले को गंभीरता से लिया गया और कुछ चुनिंदा आरक्षको को इसकी पतासाजी करने लगाया गया । आखिरकार सफलता हाथ लगी सूचना मिलने पर देहात थाना की पीएसआई सोनम साहू,सोनम डिडोरे के सानिध्य मे एक टीम गठित की गई टीम ने संदेह के आधार पर तीन नाबालिग को उठाया और पूछताछ शुरू कर दी । नाबालिग चोर गेंग ने अपना अपराध कबूल कर लिया और आरोपियो के पास से होम थियेटर, सीपीयू, , माउस सहित अन्य सामग्री जब्त की गई । वही इन नाबालिग चोरो ने इटारसी नाला मोहल्ला निवासी अपने एक साथी का नाम ओर बताया जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो रसूलिया क्षैत्र से चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ साथ दो अन्य मोटरसाइकिल और बरामद की गई । इस दौरान लगभग 3,5 लाख की सामग्री इन नाबालिग चोरो से बरामद की गई है । ये चारो चोर नाबालिग बताये जा रहे हैं । पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना ने आरक्षक भारत धाडसे सहित पर्दाफाश करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।