[rev_slider alias=”small_ad”] टी जैन रायपुर ब्यूरो – अमित शाह की बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल बोले – विश्वास, सुरक्षा और विकास की नीति के साथ होगा नक्सलियों का खात्मा …
रायपुर गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी । इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ नीति को लेकर गहन चर्चा हुई । बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में विश्वास सुरक्षा और विकास की नीति से नक्सलवाद का सफाया करने की बात पर चर्चा हुई । इस दौरान सुरक्षा, राज्यों के बीच समन्वय, विकास सम्बन्धी मुद्दों पर भी केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया । वहीं, सड़क निर्माण के लिए सभी राज्यों ने 60 प्रतिशत के बजाए शत-प्रतिशत फंड देने की मांग की । नक्सल प्रभावित 8 राज्यों के 34 जिलों में 1500 किलोमीटर पर बनी सड़कों के सुधार के लिए भी मुख्यमंत्रियों ने फंड की मांग की ।गृहमंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों से नक्सलियों के सफाए की रणनीति बना रहे हैं । इसी के चलते अमित शाह ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को नक्सलियों के खिलाफ नीति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी । बैठक में नक्सलियों के सफाए को लेकर लंबी चर्चा हुई । छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी सुंदराज ने प्रदेश में नक्सल हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी होने की जानकारी दी । डीआईजी के मुताबिक, नक्सली प्रदेश में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं । इसके तहत ही सुरक्षाबल के जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी सुंदराज ने बताया कि साल 2019 में अब तक सुरक्षाबल के जवानों ने 60 नक्सलियों को ढेर कर दिया है । यह बड़ी सफलता है। मुठभेड़ में वे लगातार मारे जा रहे हैं। इसी बौखलाहट में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके तहत ही अलर्ट जारी कर दिया गया है ।
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store