वोट की खातिर आम जनता को कोरोना की भट्टी में झोंकने पर उतारू नेताजी
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर सांवेर में वोट की खातिर आम जनता को कोरोना की भट्टी में झोंकने की तैयारी …

मध्य प्रदेश की 27 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. जनता को प्रलोभन देने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाये जा रहे हैं। वोट की ख़ातिर यह दोनों ही पार्टियां कुछ भी करने को तैयार हैं। जहां एक और सांवेर में भाजपा प्रायोजित कलश यात्रा में सोशल डिसटेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गई. यहां तक की, कई लोगों ने कलश यात्रा के दौरान मास्क भी नहीं पहने थे और यही भाजपा सरकार ने हाल ही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने को लेकर मामला दर्ज किया था। अब शिवराज जी आप अपने किस नेता पर कार्रवाई करवाएंगे या बस हाथ जोड़कर आगे निकल जाने का पुराना स्टाइल दोहराएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इस कलश यात्रा के दौरान जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई है उसका असल जिम्मेदार कौन है ? और क्या सरकार इन लोगों पर मामला दर्ज नहीं कराएगी ? इंदौर जिले के सख्त कलेक्टर मनीष सिंह क्या कार्रवाई कर पाएंगे या सभी शिव के राज में शिव की बूटी लेकर मस्त होकर घूमेंगे ? वोट पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी आस्था के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां कब तक उड़ाती रहेंगी। पिछले दिनों गणेश पांडाल स्थापित करने पर भले ही रोक लगा दी गई हो, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेताओं के लिए ग्वालियर में बड़ा आयोजन किया गया… उज्जैन में महाकालेश्वर की सवारी में कोरोना का डर था, लेकिन शाही सवारी वाले दिन आपके ही राज्यसभा सदस्य माननीय महाराज नियमों की धज्जियां उड़ाते नज़र आए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 13 सितंबर को ग्वालियर जाने की घोषणा क्या की आपने पूरे संभाग में 144 लागू करा दी। शिवराज जी यह दोहरी मानसिकता क्या सिर्फ वोट की राजनीति के लिए ही है क्या आपको आपकी भोली भाली जनता में फैलती कोरोना महामारी नज़र नहीं आती या आप अपने शीर्षस्थ नेताओं के आगे नतमस्तक हो गए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर मामला दर्ज कराते हैं या नही…..? या फिर वही हाथ जोड़कर आगे…..