अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – पचमढ़ी घुमने आने वाले पर्यकटको को अब जंगल सफारी का भी मिलेगा फायदा ।
वर्षो से बंद पार्क के नीमघान एरिया को पर्यटकों के लिए खोला गया …..
मध्यप्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में अब जंगल सफारी का भी मीलेगा लुफ्त । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एरिया के पनारपानी से नीमघान वन क्षेत्र मैं जंगल सफारी पर्यटकों के प्रवेश हेतु कई वर्षों से बंद थी ।जिसे आज दिनाँक से 2020 तक के लिये पर्यटकों के लिए खोल दिया है । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डारेक्टर अनिल कुमार शुक्ला ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर हरी झंडी दी । अब पर्यटकों की जानवर देखने की इच्छा पूरी हो सकेगी ओर जंगल सफारी का मजा भी लिया जा सकेगा । सफारी सुबह 6:00 से 11:00 दस जिप्सी और शाम को 2:00 से 6:00 बजे तक दस जिप्सियों को प्रवेश दिया जायेगा ।
पहले ही दिन दिखा टाइगर – सतपुडा टाइगर रिजर्व एरिया के अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि पर्यटकों को पहले दिन ही जंगल सफारी के दौरान टाइगर दिखा है । जिसे देख कर पर्यटक काफी खुश हुए ।