विवेक पांडेय भिंड ब्यूरो – भिंड जिले के मेहगांव के टीडीएस स्कूल में बम मिलने के साथ सात और स्कूलों में बम पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया ….

भिंड जिले के मेहगांव के टीडीएस स्कूल में बम मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कूल में जिस स्थान पर बम रखा गया वहां का सीसीटीवी कैमरा भी बंद मिला । पुलिस को बम के साथ एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें लिखा गया है कि सात बड़े स्कूलों में बम रखा गया है बचा सको तो बचा लो। पुलिस अन्य स्कूलों में भी बम तलाशने में लग गई है। घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। स्कूल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीओपी राजेश राठौर मौके पर पहुंच गए हैं। बम डिस्पोजल दस्ते , डॉग स्क्वाड के साथ स्कुल के लावा अन्य स्कूलों की भी पुलिस ने बारीकी से छानबीन की । घटना की जानकारी मिलते ही राजधानी से लेकर ग्वालियर चंबल संभाग की पुलिस में हड़कंप मच गया था । शाम होते होते पुलिस ने मामले की जब बारीकी से जाँच की तो पता टीडीएस स्कुल में जो बम मिला था वो शरारत थी । पाइप पर कलर टेप लगाकर बम की शक्ल दी गई थी पाइपों में मिटटी भरी थी किसी तरह बारूद नहीं था वही अब पुलस इस शरारत करने वाले की तलाश में जुट गई है। भिंड पुलिस अधिकच्छक ने बताया कि पाइप काट कर बनाया गया था बम का डिजाइन अंदर नहीं था किसी भी तरह का कोई एक्सप्लोजिव्स और पावर सोर्स , बम की तरह पाइप में भरी थी मिट्टी ये असामाजिक तत्वों का काम है हमने मामले को गंभीरता से लिया है इस तरह की शरारत करने वालों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी।