टी जैन रायपुर ब्यूरो – रायपुर में पिछले 18 घंटों से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है । बुधवार सुबह से रुक रुक कर रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में भरी बारिश का दौर जारी हैं । रायपुर की निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति बन गई है । पिछले 18 घंटों से भी ज्यादा समय से हो रही बारिश की वजह से हालात खराब हो गए हैं । बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकें में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है ।
राजधानी रायपुर के इन इलाकों में बढ़ी मुश्किलें …
कालीमाता वार्ड, शंकर नगर, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, वीरनारायण वार्ड समेत कई इलाकों में जल भराव के हालात देखे गए। वहीं एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर भी कई जगहों पर पानी भरा है। राजधानी शहर के लगभग 5 वार्डों में स्थिति बिगड़ गई है । कई इलाकों में तो घुटने तक पानी भर गया । शंकर नगर से लगे गांधी नगर बस्ती में भी जलभराव है ।