मप्र में अब इस तरह खुलेंगे बाज़ार नई गाइड लाइन जारी
नीलेन्द्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – कोरोना संक्रमण की वजह से मप्र में शनिवार रविवार प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन रखा था , इस आदेश को अब शिवरज सरकार ने बदल दिया है , अब मप्र में नए नियम ये रहेंगे लॉक डाउन को लेकर
भोपाल मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश में लॉक डाउन के नियमों में बड़ा फेरबदल किया है। पहले शनिवार और रविवार को टोटल लॉक डाउन किया जाता था पर अब प्रदेश के ग्रह मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है की मध्य प्रदेश में अब सिर्फ रविवार के दिन लॉक डाउन रहेगा शिवर को सभी प्रतिस्थान खोले जा सकेंगे। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए लिखा है कि बाजार खुलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है पहले बाजार रात्रि आठ बजे तक खोले जा सकते थे अब रात्रि दस बजे तक खुलेंगे। होटल रेस्टारेंट सभी तरह की दुकानों को अब रात दस बजे तक खोला जा सकता है। ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रात्रि के कर्फ्यू में भी ढील देते हुए रात दस से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू होने की बात कही। वही आज प्रदेश सरकार के इस फैसले से व्यापारियों में ख़ुशी का माहौल है।