रूद्र प्रताप सिंह ब्यूरो होशंगाबाद – होशंगाबाद जिले में आज देर शाम आग की वजह से सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो गई , वंही एक ग्रामीण की मौत हो गई , हादसे में अलग अलग छेत्रों के 15 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए ….
होशंगाबाद से इटारसी के बीच नेशनल हाइवे नागपुर भोपल 69 पर आज देर शाम आंधी तूफान चलने से खेतों की नरवाई की आग ने एक दर्जन गांवों में तांडव मचाया । जानकारी के अनुसार आज देर शाम मौसम में आये अचानक बदलाव की वजह से तेज आंधी तूफ़ान चलने लगा । जिसकी वजह से शहर से लगे छेत्र पहाड़िया के नजदीक खेतों की नरवाई में में लगी आग फैलना शुरू हो गई। आग कुछ ही समय में पवारखेडा निमसाडिया जासलपुर पांजरा तक जा पहुंची। एक तरफ जंहा होशंगाबाद शहर में लाइट गोल हुई तो वंही शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया जिस पर बड़ी मुश्किल से कई दमकलों ने काबू पाया । अब भी कुछ इलाकों से आग की खबरे आ रही हैं। वंही आज की आगजनी में करीब सो एकड की फसल बर्बाद हो गई तो वंही कई रामिन इलाकों में ग्रामीण भी इस शिकार हो गए । आगजनी में ग्रामीण आग में झुलस गए इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत भी हो गई । हादसे के बाद कलेक्टर व् एस पी ने आग प्रभावित इलाकों जायजा लिया।