शिव प्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो – रोड़ की बागोड तोडने को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां , झगडे में एक की मौत हुए 8 लोग घायल ….
होशंगाबाद के बनखेड़ी थाना बनखेड़ी क्षेत्र से लगभग 15 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम निभौरा में एक परिवार के दो पक्षों ने एक दूसरे पर बंदूक से गोली चलाकर हमला किया । झगड़े में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुये है । घटना रविवार को दोपहर के समय की बताई जा रही है। एक पक्ष में 4 लोग घायल है तो वही दूसरे पक्ष में 5 लोग घायल हुये है। पुलिस को सूचना मिलते ही बनखेड़ी शासकीय आस्पातल में पहुंच एसडीओपी सहित थाना प्रभारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों पक्षों के घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया । गंभीर घायलों को होशंगाबाद के लिए रिफर कर दिया गया है । एसपी और एडिसनल एसपी एवं एसडीओपी रणविजय सिंह एवं थाना प्रभारी एसएल झारिया सहित पुलिस बल घटना स्थल ग्राम निभौरा में पहुंच कर घटना का जायजा लिया गया ।
पुलिस अधिकच्छक एम एल छारी द्वारा बताया कि आज जो घटना हुई है वह रोड़ निर्माण के दौरान बागोड़ हटाने को लेकर आपस में विवाद हो गया था । विशाल केवट के घर के सामने से रोड़ बन रहा था। रोड़ की पास की बागोड को तोडने के लिये सूर्यकांत पटेल ने विशाल केवट से कहा गया था। तब केवट द्वारा बागोड को नही हटाया तो सूर्यकांत पटेल और पारस पटेल के बीच झूमा झपटी हो गई । उसी विवाद को लेकर झगडा बड गया । जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गये। पुलिस ने फिर हाल मामला दर्ज कर किया है । आगे की कार्य हेतु जांच की जा रही है । जिसमें दोनों पक्षों पर काउंटर केष किया जा रहा है। दोनों पक्षों पर 307 की धारा लगाई गई है । घायलों में पारतसिंह पिता मैहरवान सिंह पटेल, भूपेंद्र पिता महरवानसिंह पटेल, सूर्यकांत पिता महेंद्रसिंह, घन्यश्यामम पिता महेन्द्रसिंह पटेल, दयाराम पिता भल्लूसिंग, इंद्रजीत पटेल, महेन्द्रसिंह पटेल आदि शामिल है । वंही उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत जिला चिकत्सालय में हो गई है ।